नई दिल्ली

Lok Sabha Election 2024 : टिकट मिलने पर हेमा मालिनी ने जताया पार्टी हाई कमान का आभार, कहा- मेरा जीवन बृजवासियों के लिए समर्पित

नई दिल्ली – Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से हेमा मालिनी को तीसरी बार बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने इसके लिए पार्टी हाई कमान समेत सीएम योगी का आभार जताया है।

मेरा पूरा जीवन बृजवासियों के लिए समर्पित

हेमा मालिनी ने कहा कि मेरा पूरा जीवन बृजवासियों के लिए समर्पित है। मैं मथुरा के लिए काम करना चाहती हूं। आने वाले 5 साल की कार्य योजना बन चुकी है। बस धरातल पर उतरना बाकी है। शनिवार को बीजेपी ने अपने 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इनमें से ज्यादातार प्रत्याशी ऐसे है जिन्हें दोबारा या तीसरी बार बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया गया है। इन्हीं में से एक हेमा मालिनी भी हैं।

पार्टी हाई कमान का जताया आभार

वीवीआईपी सीट मथुरा पिछले दो बार से बीजेपी के खाते में जा रही है। तीसरी बार भी बीजेपी ने सांसद हेमा मालिनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट के ऐलान के बाद हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी कर पार्टी हाई कमान और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

सांसद ने कहा “अबकी बार 400 पार”

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार। हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे तीसरी बार पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप मुझ पर पर विश्वास जताया है। पिछले 10 वर्षों में मैंने बहुत काम किए हैं। अब आने वाले पांच साल भी विकास के नाम रहेंगे।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button