Delhi Rajya Sabha Election : DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने की तैयारी, जानिए AAP की बैठक मे किन-किन नामों पर लगी है मुहर

नई दिल्ली – Delhi Rajya Sabha Election : दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजने की तैयारी है। अगर ऐसा होता है तो स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा सदस्य बनेंगी। इसके अलावा केजरीवाल की पार्टी ने वर्तमान में राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजने का निर्णय किया है। संजय सिंह को भी पार्टी से दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा। आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने इन फैसलों पर मुहर लगा दी। संजय सिंह फिलहाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में हैं।
तीनों सीटों पर AAP को मिल सकता है पूर्ण बहुमत
दिल्ली से तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी तीनों सीटें आम आदमी पार्टी के नाम हो सकती हैं। इसकी वजह ये है कि विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वहीं, आठ सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं। ऐसे में तीनों सीटों पर प्रचंड बहुमत के चलते आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा के लिए जीत हासिल कर सकते हैं। दिल्ली चुनाव आयोग की ओर से राज्यसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह चुनाव 19 जनवरी को होना है। इसी दिन चुनाव नतीजे भी घोषित किये जाएंगे।
चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन सीटों के लिए उम्मीदवार 9 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 10 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी तय की गई है। 19 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
संजय सिंह को नामांकन की अनुमति
दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के लिए दोबारा नामांकन के लिए फॉर्म और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है। राज्यसभा सदस्य के रूप में संजय सिंह का मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इससे पहले संजय सिंह की ओर से कोर्ट को दिए गए आवेदन में तिहाड़ जेल अधीक्षक को उन्हें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने की अपील की गई थी।
जानिए कौन हैं स्वाति मालीवाल

15 अक्टूबर, 1984 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मीं स्वाति मालीवाल ने एमिटी इंटरनैशनल स्कूल में पढ़ाई की और फिर जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से आईटी में बैचलर डिग्री हासिल की। आईटी में बैचलर डिग्री पाने के बाद स्वाति ने एक मल्टिनैशनल कंपनी में नौकरी की। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़कर ‘परिवर्तन’ नामक सामाजिक संस्था से जुड़ गईं। फिर वो अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ‘इंडिया अंगेस्ट करप्शन’ का हिस्सा बन गईं और अरविंद केजरीवाल की खास हो गईं। नवीन जयहिंद भी इस आंदोलन से जुड़े थे। आप ने नवीन जयहिंद को हरियाणा का संयोजक बनाया था और पार्टी ने उन्हीं के नेतृत्व में 2019 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा।