नई दिल्ली – Weather Update Today : समूचे भारत में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कहीं पर बारिश हो रही है तो कहीं पर ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में आगामी 12 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक में तेज बारिश
उधर, बेंगलुरू में भारी बारिश के चलते देवरबिसानाहल्ली इलाके में जबरदस्त जलभराव हुआ है और लोगों को दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जो रुक-रुक अब भी जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है।
दिल्ली में हो सकती है बारिश
IMD ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें दिल्ली और इसके आसपास के शहर भी शामिल हैं। जिन राज्यों में बारिश का अलर्ट है, उनमें पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बारिश का असर मैदानी इलाकों में बढ़ती ठंड के रूप में देखने को मिल सकता है।
कई जगहों पर आंधी की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को सुबह से आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं और इसके साथ ही हल्की बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं। इसके अलावा, 12 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में बिजली गिरने के साथ आंधी की भी भविष्यवाणी भी की गई है।
तमिलनाडु में भी बदला मौसम
दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में मौसम का मिजाज बदल गया है। इस बाबत मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 11 अक्टूबर (बुधवार) तक तमिलनाडु के कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ कहीं पर हल्की तो कहीं पर भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
कर्नाटक में भी बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में ठीकठाक बारिश होने के आसार हैं, जबकि 12 अक्टूबर तक केरल में भारी बारिश हो सकती है, जिसके मद्देनजर IMD की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर, आगामी 3-4 दिन तक मध्य और पश्चिम भारत क्षेत्र में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
वहीं, देश के कई हिस्सों में बिजली गिरने के साथ आंधी की भी भविष्यवाणी भी मौसम विभाग की ओर से की गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान विभिन्न राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की भी भविष्यवाणी की है।
कहां-कहां हो सकती है बारिश
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230917_112341-1024x609.jpg)
- पूर्वी उत्तर प्रदेश
- पूर्वी मध्य प्रदेश
- बिहार
- झारखंड
- गंगीय पश्चिम बंगाल
- ओडिशा
- छत्तीसगढ़
- तेलंगाना
- महाराष्ट्र
- पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से
- तमिलनाडु के कुछ हिस्से
- तटीय कर्नाटक
- दक्षिण आंतरिक कर्नाटक
- केरल के कुछ हिस्से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
- गिलगिट बाल्टिस्तान
- मुजफ्फराबाद
- जम्मू-कश्मीर