Vivek Oberoi से 1.55 करोड़ की ठगी, बिजनेस पार्टनर ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर दिया धोखा, हुआ गिरफ्तार

Bollywood – Vivek Oberoi’s Business Partner Arrested : सिनेमा जगत में काम कर रहें एक्टर्स पर इस पर ही निर्भर नहीं रहते हैं। वे साइड बिजनेस करके भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। इन सेलेब्स में बहुत से बड़े-बड़े सितारों का नाम शामिल है, जिनमें से एक विवेक ओबेरॉय भी है। विवेक वैसे तो बहुत समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह खबरों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि वह विशाल रंजन मिश्रा की फिल्म से कमबैक करने वाले हैं, वहीं अब एक्टर के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी को लेकर लेकर चर्चा हो रही है।
विवेक ओबेरॉय के साथ ठगी
विवेक ओबेरॉय ने अपने बिजनेस पार्टनर संजय शाह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, Vivek Oberoi की फर्म ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट ने आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी के पार्टनर – संजय साहा, नंदिता साहा, राधिका नंदा और अन्य के खिलाफ बीते जुलाई महीने में FIR MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। जिसके बाद ये एक्शन लिया गया और बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने साहा को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है और अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को रखी गई है।
विवेक ओबेरॉय को कैसे फंसाया
विवेक ओबेरॉय की 2020 में साहा से मुलाकात हुई थी। दोनों ने पार्टनरशिप कर ‘आनंदिता एंटरटेनमेंट LLP’ के जरिए फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला लिया। फंडिंग के लिए विवेक ने कुल 95.72 लाख रुपये का निवेश किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म को साइन करने के चलते विवेक ने फिर 51 लाख रुपये और दिए। लेकिन जैसे ही पैसे आए साहा ने उन्हें अपने कर्मचारियों और सहयोगियों के जरिए उनके अकॉउंट में ट्रांसफर कर कैश निकलवा लिया। इसके बाद वह उन पैसों का इस्तेमाल अय्याशी के लिए करने लगे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लौटाएं पैसे
धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद विवेक ने अपने पार्टनर्स से पूछताछ भी की थी और शिकायत दर्ज की। विवेक ओबेरॉय ने नवाजुद्दीन को इस चीटिंग के बारे में बताया, तो एक्टर ने फिल्म के लिए जो 51 लाख रुपये लिए थे वो वापस कर दिए। वहीं, आरोपी संजय सहा ने OTT प्लेटफॉर्म को भी गलत जानकारी दी कि नवाजुद्दीन के साथ जो फिल्म बनी है, वह आनंदिता एंटरटेनमेंट LLP से नहीं, बल्कि आनंदिता स्टूडियोज़ प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बनाई गई है। बता दें कि ये फिल्म हड्डी है जो हाल ही में जी-5 में रिलीज हुई है।