PM मोदी ने तेलंगाना को दी 13,500 करोड़ रुपये की परियोजना, किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में एलपीजी कनेक्शन की संख्या करीब 14 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 32 करोड़ से ज्यादा हो गई है। हाल ही में हमने गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए हैं।
पीएम ने ट्रेन सेवा को दी हरी झंडी
इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि देश के कई प्रमुख आर्थिक गलियारे तेलंगाना से होकर गुजर रहे हैं। ये सभी राज्यों को पूर्वी और पश्चिमी तटों से जोड़ने का माध्यम बनेंगे।
हल्दी किसानों के लिए बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के लाभ के लिए और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का गठन किया है।
महिला आरक्षण बिल का जिक्र किया
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही हमने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कर ‘शक्ति’ की आराधना का भाव स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना को 13 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं। आज कई ऐसी सड़क कनेक्टिविटी परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जो लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाएंगी।
नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर से यातायात होगा आसान
प्रधानमंत्री ने कहा कि नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की यात्रा सुविधाजनक होने वाली है। इससे इन तीनों राज्यों में व्यापार, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस गलियारे में आर्थिक केंद्रों की पहचान की गई है।