तमिलनाडु – Tamil Nadu Weather Forecast: विदाई की घड़ी में मानसून कई राज्यों में कहर बरपा रहा है। दक्षिण भारत के अहम राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालात यह हो गए हैं कि स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है, जिससे कम से बच्चों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
बारिश से हालत पस्त
मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में मौसम में बदलाव के बाद बारिश हो रही है। इसके चलते आगामी एक-दो दिन और बारिश होने आसार हैं। इस बीच सोमवार रात को तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं। लोगों का सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है। मंगलवार सुबह लोग दफ्तर भी देरी से पहुंचे तो कुछ लोगों ने वर्क फ्रॉम होम किया।
सड़कों पर भरा पानी
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तमिलनाडु के रानीपेट और वेल्लोर में सोमवार रात को जमकर बरसात हुई, जिसके बाद संबंधित जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि हालात यही रहे तो असुविधा से बचने के लिए बुधवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सकता है।
24 घंटे बारिश होने के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते दिन में कहीं मध्यम तो कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में सड़कों पर जलभराव हो सकता है और लोगों को दिक्कत आ सकती हैं। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट को देखते हुए ही घरों से निकलने की सलाह दी है।
कई राज्यों में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की और से आगामी दो दिन के दौरान बिहार और झारखंड के अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। IMD ने भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट भी जारी किया है।