
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ देर बाद इसका शुभारंभ करेंगी। यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 22 से 25 सितंबर तक चलेगा। इस 5 दिनों तक चलने वाली व्यापार मेले में 2 हजार से अधिक उत्पादक एवं 300 ब्रांडों को शामिल किया गया है। इस मेले में ऑटोमोबाइल जगत की 32 कंपनियां अपने वाहन को प्रदर्शित करेंगी। आम जनता के लिए दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
मेला में होगा आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क
इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे से मेला आम जनता के निशुल्क प्रवेश के साथ खोल दिया गया है। इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में आने वाले लोगों को पार्किंग स्थल से बॉटेनिकल गार्डेन व ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन तक शटल बस सेवा की सुविधा मिलेगी। सरकार को उम्मीद है कि इस व्यापार मेले में 60 देशों सहित तकरीबन 2 से ढाई लाख लोग पहुंचेंगे।
75 जिलों के उद्यमी मेले में उत्पादों को करेंगे प्रदर्शित
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अलग-अलग हॉल में सभी कंपनियों के स्टॉल लगे हैं। सरकार ने सभी प्रकार के उत्पादकों को मेले में भाग लेने के लिए बुलाया है। यूपी के 75 जिलों के उद्यमी इस मेले में अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे है। इस मेले में प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ ही उन नए उद्यमियों को मौका दिया गया है। जिन्होंने पिछले 2-3 सालो में अपना कारोबार स्टार्टअप किया है।
इस मेले में 60 से अधिक देशों के बायर्स लेंगे भाग
इनके साथ ही महिला उद्यमियों को भी अलग से एक मंच दिया गया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत इस मेले में 54 जीआई उत्पाद भी देखने को मिलेंगे। इस मेले में 60 से अधिक देशों के बायर्स भाग ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिजनेस ऑवर के लिए अब तक 68 हजार से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। जबकि बिजनेस ऑवर में प्रवेश रजिस्ट्रेशन के आधार पर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस मेले में आने वाले लोगों को विभिन्न जिलों के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी मिलेगा। हॉल नंबर 15 के बाहर खाने के स्टाल रहेंगे। जहां पर कई लजीज खाना खाने को मिलेगा।