रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल से हमला,हमले से 5 की मौत

यूक्रेन – रूस और यूक्रेन के बीच लगभग एक साल से चली आ रही जंग खत्म होती नजर नहीं आ रही। वही तमाम देश इनके बीच शांति बनाये रखने का प्रयास भी कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार को एक बार फिर रूस ने पूर्वी यूक्रेन के शहर पोक्रोव्स्क में मिसाइल से हमला कर दिया है। जिसमें एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया था, जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गई वहीं 31 लोग घायल हैं। रूस के इस हमले की यूक्रेन ने निंदा की व राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को ने एक आवासीय बिल्डिंग पर हमला किया। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। फिलहाल हमले के बाद राहत और बचाव अभियान चल रहा है।
जेलेंस्की ने कहा रूस के आतंक को रोकना होगा
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हमें रूस के आतंक को हर हाल में रोकना होगा। उन्होंने दुनिया भर के देशों से अपील करते हुए कहा कि जो भी रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद करेगा, वह आतंकवादियों को हराएगा क्योंकि इस जंग में रूस ने जो किया है, उसके लिए उसे जवाबदेह ठहराना होगा
हमले 5 लोगो की मौत व 31 लोग हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले की जानकारी यूक्रेन के एक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने भी टेलीग्राम पर दी उन्होंने कहा कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं एक दूसरे हमले में डोनेत्सक इलाके के एक अधिकारी की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इन हमलों में अब तक 31 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 19 पुलिसकर्मी, पांच बचावकर्मी और एक बच्चा शामिल हैं।