नई दिल्ली – Weather Update Today : मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम और अधिकतम तापमान फिर बढ़ने लगा है। इसके चलते एक बार फिर लोगों को कूलर और एयर कंडीशन का सहारा लेना पड़ रहा है। मंगलवार (11 अक्टूबर) की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।
कमोबेश ऐसी ही स्थिति बुधवार को भी बने रहने के आसार हैं। इससे पहले मंगलवार को लोग दिनभर गर्मी से परेशान नजर आए। बुधवार सुबह भी हल्की गर्मी महसूस हो रही है, खासकर मॉर्निंग वॉक के लिए घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए।
हल्की बारिश होने के आसार
इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी 15 और 16 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
मिलेगी गर्मी से राहत
हल्की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। न्यूनतम और अधिक तापमान में भी कमी आने के आसार बनेंगे। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 14 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
इस बीच हवा की रफ्तार कम होते ही एक बार फिर वायु प्रदूषण में इजाफा होने लगा है। बुधवार को दिल्ली के कुल 13 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि पूरी दिल्ली हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।
इस बीच मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर लगातार गिरेगा और लोगों की दिक्कत बढ़ेगी।
200 से ऊपर पहुंच जाएगा AQI
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता पर नकाराकात्मक असर पड़ेगा। बृहस्पतिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर पहुंच जाने के आसार हैं।