नई दिल्ली – Weather Update Today : दक्षिण-पश्चिम मानसून की भी विदाई की बेला आ गई है और इसके बाद दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड दस्तक देने लगेगी। इस बीच मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार, 13 अक्टूबर (शुक्रवार) की रात और 14 अक्टूबर (शनिवार) की सुबह एक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते निचली पहाड़ी वाले इलाकों में बारिश होगी।
बर्फबारी भी होगी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पहाड़ियों की ऊंची चोटी पर बर्फबारी के भी आसार बन रहे हैं, जिसके चलते आगामी 14 से 17 अक्टूबर तक बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम प्रभावित होगा और ठंड में इजाफा होने की संभावना है।
कई राज्यों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी 15 से 17 अक्तूबर के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना बन रही है।
जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 13 से 17 अक्तूबर के दौरान हिमाचल और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में भी बदलेगा मौसम
IMD की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, एक चक्रवाती प्रसार रायलसीमा और उससे सटे दक्षिण आंतरिक कर्नाटक पर बना हुआ है। इतना ही नहीं इस चक्रवाती प्रसार के निचले स्तरों से कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा जारी है। इसके प्रभाव से 15 से 17 अक्तूबर के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
दक्षिण के राज्यों में तेज होगी बारिश
उधर, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल के अलग-अलग हिस्सों शुक्रवार को मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना IMD की ओर से जताई गई है। केरल और माहे में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं तो बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तथा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसी तरह नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होगी।
इन राज्यों से जल्द विदा होगा मानसून
- बिहार
- झारखंड
- छत्तीसगढ़
- पश्चिम बंगाल
- ओडिशा
- कर्नाटक
- तेलंगाना
- महाराष्ट्र