नई दिल्ली – Earthquake : बीती रात जब ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे तो नेपाल में बड़ा भूकंप आया। जिसकी कंपन राजधानी दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक महसूस की गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडाना में था। भूकंप से नेपाल में भारी नुकसान हुआ है और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक वहां से 128 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
लोगों को नहीं मिला संभलने का मौका
इतना ही नहीं भूकंप इतना शक्तिशाली था, कि लोगों को अपने घरों में सो रहे थे और उन्हें संभलने का मौका का भी नहीं मिला। वहीं, काठमांडू में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में घरों के गिरने की खबर सामने आई है। जिनमें दैलेख, सालयान और रोतलपा जिला भी शामिल है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने सेना को राहत के काम में लगाया है।
दिल्ली-एनसीआर में कांपी धरती
नेपाल में तबाही मचाने वाले भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देखा गया। यूपी के लखनऊ, नोएडा, बिहार के पटना और मध्य प्रदेश के भोपाल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जब आधी रात को धरती हिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। काफी लोग इस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक उनका बेड हिलने लगा, जिससे वो हड़बड़ा कर उठे और जल्दी-जल्दी अपने घर से बाहर निकल कर रोड पर खड़े हो गए।
नेपाल में बढ़ रहे भूकंप के झटके
बता दें कि, नेपाल में पिछले कुछ महीनों में भूकंप की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पिछले महीने 22 अक्टूबर को भी जो भूकंप आया था उसका केंद्र नेपाल था। उस दौरान नेपाल में भूकंप के चार झटके लगे थे। जिनमें से पहले की तीव्रता 6.1, दूसरे की 4.2 और तीसरे की 4.3 तीव्रता रही थी। ये भूकंप सुबह 7.30 से लेकर 9 बजे के बीच में आए थे। चौथा भूकंप 8.59 बजे महसूस किया गया था।