नई दिल्ली – Weather Update today : राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग सुबह और शाम बेहद हल्की ठंड का सामना कर रहे हैं तो तो देश के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है। उधर, शुक्रवार को हुई तेज बारिश के चलते पश्चिमी पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। कुछ ऐसा ही हाल असम की राजधानी गुवाहाटी और तमिलनाडु के शहर चेन्नई का रहा। इस बीच दिल्ली में आगामी एक सप्ताह तक बारिश के आसार बिल्कुल नहीं है और इस दौरान दोपहर में हल्की गर्मी होगी और सुबह-शाम मौसम सुहाना रहेगा।
कुछ राज्यों में बारिश के आसार
इस बीच भारतीय मौसम विभाग विभाग (Indian Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिसा, असम, केरल और तमिलनाडु समेत कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
केरल में भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलावा दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान IMD की ओर से जताया गया है।
असम और मेघालय में तेज बारिश का अलर्ट
उधर, असम और मेघायल में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे पहले शुक्रवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। कुछ घरों में पानी तक भर गया था। IMD ने शनिवार को भी हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह से ही घने बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान तेज हवाओं के भी चलने का पूर्वानुमान है।
यूपी में गिर सकता है तापमान
शनिवार को मौसम वैज्ञानिकों ने कहीं हल्की तो कहीं पर तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, इस मौसमी बदलाव के चलते न्यूनतम और अधिकतम दोनों तरह के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। उधर, उत्तर प्रदेश में बारिश की बात करें तो मानसून की कम सक्रियता के चलते जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर तक अनुमान से इस साल 28 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।