CUET PG Result 2023 Date: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) 2023 के परिणाम घोषित किए जाने हैं। इससे पहले सीयूईटी यूजी के नतीजों की शनिवार 15 जुलाई को घोषित किए गए थे। गौरतलब है कि CUET PG में पंजीकृत 8.76 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे। इनमें सम्मलित हुए अभ्यर्थी अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
अभी एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2023 रिजल्ट डेट की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है, लेकिन एजेंसी ने पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो आंसर-की जारी किए जाने के 10 दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिए जाते रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एनटीए सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2023 की घोषणा 23 जुलाई तक कर हर हाल में कर सकता है।
- देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों और इन सभी से सम्बद्ध महाविद्यालयों या डिग्री कॉलेजों में संचालित होने वाले परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह परीक्षा हुई थी।
- इस साल दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी 2023 का आयोजन 5 से 17 जून और फिर 22 से 30 जून तक किया गया था।
- परीक्षा के आयोजन के बाद एनटीए ने प्रोविजिनल आंसर-की 13 जुलाई को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 16 जुलाई (बढ़ी हुई तिथि) तक आमंत्रित किया गय था।
- इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब एनटीए सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर एक नजर
- एजेंसी द्वारा परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, cuet.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा।
- इसके साथ ही, एनटीए सीयूईटी पीजी स्कोर कार्ड 2023 भी जारी करेगा।
- जिसे परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार इस वेबसाइट पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
- इसी स्कोर के आधार पर उम्मीदवार अपने पसंद की यूनिवर्सिटी और कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।