लखनऊ – UP Free LPG Cylinders : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले प्रदेश वासियों को तोहफा देने का मन बना लिया है। योगी सरकार अब चुनाव से पहले साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने का वादा पूरा करने जा रही है। इस बार दिवाली पर उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस सिलेंडर धारकों को सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। इसका पैसा सीधे उनके खातों में जाएगा।
यूपी की योगी सरकार डेढ़ साल बाद अपने मुफ्त सिलेंडर के वादे को पूरा करने जा रही है। इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव ने योजना संबंधी दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव ने इस योजना से संबधित प्रस्ताव पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
दिवाली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231017_221810-1024x575.jpg)
आकंडो के मुताबिक उत्तर प्रदेश में करीब एक करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन हैं। इस बार दिवाली के मौके पर इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलेंडर का पैसा भेजा डाल दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी की जा रही हैं। इसके लिए बजट का भी इंतजाम किया गया है।
राज्य सरकार ने की तैयारी
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे योगी कैबिनेट में रखा जा सकता है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अमल में लाया जाएगा और दिवाली पर उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के खातों में पैसा पहुंचा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये एलान किया था कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों का साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। ये गैस सिलेंडर दिवाली और होली के त्योहार पर दिया जाएगा, जिससे परिवारों की खुशी दोगुनी हो सके। बजट में भी इसके लिए 3300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
दिवाली के बाद होली में भी मिलेगा मुफ़्त सिलेंडर
फैसले के पहले बाकायदा एक प्रेजेंटेशन मुख्य सचिव को दिया गया था और इस मद में सरकार ने पैसे का इंतजाम भी किया है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। बताया जा रहा है कि उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दिवाली से पहले एक LPG सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। इसी तरह एक मुफ्त सिलेंडर होली में भी दिया जाएगा।