लखनऊ – Raksha Bandhan 2023: हर वर्ष की भांती इस साल भी उत्तर प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री यात्रा का तोहफा देने जा रही है। परिवहन विभाग के मुताबिक आज-कल में ही पूरे शेड्यूल की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार रक्षाबंधन को लेकर उहापोह की स्थिति बरकरार है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 और 31 अगस्त दोनों दिनों के लिए फ्री यात्रा की घोषणा किया जाना है। बताया जा रहा है कि इसके लिए पूरी रूप-रेखा तैयार कर ली गई है। बस घोषणा होना बाकी है। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे प्रदेश में कहीं भी बहने यूपी रोडवेज बसों से यात्रा कर सकती हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। परिवहन निगम जल्द ही मुफ्त यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा। रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 2017 से ही रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है, ताकि वे आसानी से भाइयों के घर पहुंच सकें।
पिछले वर्ष 22 लाख महिलाओं ने की थी मुफ्त रोडवेज यात्रा
रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में एक से लेकर दो दिन तक तक महिलाएं मुफ्त बस यात्राएं करती रही हैं। 2017 व 2018 में 11-11 लाख से अधिक महिलाओं ने गंतव्य तक की दूरी तय की। पिछले वर्ष यह संख्या बढ़कर 22 लाख तक पहुंच चुकी है, यह रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सर्वाधिक संख्या है।
कोरोना कालखंड के विकट दौर में भी सात से 10 लाख महिलाओं ने बसों में यात्रा की। निगम व सरकार ने 2017 से 2022 के बीच इस सुविधा के लिए 54 करोड़ रुपये वहन किए हैं।
14 शहरों की सिटी बसों में भी होगी निशुल्क रोडवेज यात्रा
लखनऊ के साथ ही 14 शहरों कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं निश्शुल्क सफर कर सकेंगी। पिछले वर्ष महिलाओं को लाभ मिला था।
पूरे प्रदेश में कहीं भी यात्रा कर सकेंगी बहने
वहीं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर के मुताबिक रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री यात्रा का तोहफा मिलना तय है। इस दौरान बहने पूरे प्रदेश में कहीं भी रक्षाबंधन के दिन मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। फ्री यात्रा एक दिन रखन है या दो दिन इसको लेकर अभी चर्चा चल रही है। जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।