नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सोमवार को जब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, तब उनकी जुबान फिसल गई, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार स्वीकार कर ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने पार्टी की कार्य समिति बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मध्य प्रदेश में सरकार जा रही है, राजस्थान में जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी जा रही है।
जातिगत जनगणना राजनीतिक फैसला नहीं- राहुल गांधी
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231009_162756-1024x571.jpg)
वहीं संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राहुल ने आगे कहा कि जातिगत जनगणना राजनीतिक फैसला नहीं, न्याय और हिस्सेदारी का फैसला है। गरीबों को शक्ति देने वाला फैसला है। देश में जातिगत जनगणना होगी और हिंदुस्तान के गरीबों को उनकी हिस्सेदारी मिलेगी।
कांग्रेस पार्टी ये काम करके दिखाएगी
राहुल ने कहा कि ‘PM मोदी देश-दुनिया की बातें करते हैं, लेकिन हिंदुस्तान को चलाने वाले 90 अफसरों में सिर्फ 3 अफसर OBC से हैं और उनका सिर्फ 5% बजट पर कंट्रोल है। ये बात नहीं बोलते। वे जहां भी जाते हैं, सिर्फ देश को गुमराह करते हैं।
BJP के 10 में से मात्र 1 मुख्यमंत्री OBC
राहुल गांधी ने आगे कहा- कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में काफी अच्छा करेगी। महंगाई, बेरोजगारी और असमानता को लेकर लोगों में BJP के प्रति गुस्सा है। अडानी जैसे लोग अमीर होते जा रहे हैं और किसान-मजदूर गरीब होते जा रहे हैं। ये सबको दिख रहा है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने जो काम किया है, वह पूरी दूनिया में ऐतिहासिक है। हमारी सरकारें लगातार जनता के हितों के लिए काम कर रही हैं। कांग्रेस के 4 मुख्यमंत्रियों में से 3 मुख्यमंत्री OBC हैं। BJP के 10 मुख्यमंत्रियों में से 1 मुख्यमंत्री OBC हैं और वो भी कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। PM मोदी OBC के लिए काम नहीं करते हैं, वे बस OBC वर्ग का ध्यान भटकाते हैं।