नई दिल्ली – Israel Hamas War: इजरायल- फिलीस्तीन युद्ध के बीच ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है। भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया।
‘किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी’
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस दौरान कहा, ‘हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया’।
‘हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे‘
इजरायल से भारत आई एक महिला ने कहा, ‘मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया, पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी, हम शेल्टर में गए, हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे, हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं’।