Shubman Gill Health Update: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज हो गया है और भारतीय टीम ने अब तक विश्व कप में खेले दोनों मैच में शानदार जीत हासिल की। ओपनिंग मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को हराया। वहीं बीते दिन अफगानिस्तान को धूल चटा दी। इस बीच खिलाड़ी शुभमन गिल को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। वह डेंगू से ठीक हो गए है और अहमदाबाद पहुंच गए हैं. ऐसे में क्या शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे?
पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मैच!
अहमदाबाद में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टीम इंडिया 14 अक्टूबर को अपना तीसरा वर्ल्ड कप मैच खेलेगी। इस मैच में शुभमन के खेलने पर को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। अगर गिल फिट हुए तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वह फिलहाल अहमदाबाद में ही है और शायद आज से अपने प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। गिल का एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह फिट नजर आ रहे हैं। वहीं, गिल के अलावा पाकिस्तान की टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है।
वनडे मैचों में गिल का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि, गिल ने साल 2023 में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सिर्फ 20 वनडे मैचों में 1230 रन बनाए हैं, जिससे वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन गिल ने पांच शतक और पांच अर्धशतक लगाए। वहीं, शुभमन की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के ओपनिंग की थी। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चल पाया था। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ कौन ओपनिंग करेगा ये बड़ा सवाल है।