नई दिल्ली – Hema Malini Birthday : बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर अलग पहचान बनाई है। 16 अक्टूबर, 1948 को जन्मी हेमा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु साथियम’ से की थी।अभिनेत्री ने रुपहले पर्दे के अलावा राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है।आइए आज अभिनेत्री के 75वां जन्मदिन के मौके पर उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
हेमा मालिनी का जन्म
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/artist_670_hema-malini-photos-images-3194.jpg)
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ है। हेमा ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। दोनों की शादी काफी मुश्किलों के बाद हुई थी। इन दोनों की लव स्टोरी का किस्सा आपके सामने साझा करते हैं कि जब धर्मेंद्र और हेमा साथ में शूट करते थे तब धरम पाजी कैमरामैन को पैसे देते थे कि वो इस सीन को बार-बार बार रीटेक करें। यहां तक की धर्मेंद्र का एक तरीका भी था अगर उन्हें कोई सीन हेमा के साथ बार-बार करना होता था तो वो अपने कान पकड़ लेते थे और कैमरा मैन समझ जाता था कि इसको रिटेक करना है।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/artist_670_hema-malini-photos-images-3192-819x1024.jpg)
वहीं अगर हेमा मालिनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने ड्रीम गर्ल, शोले, सीता और गीता, बागबान, क्रांति, जॉनी मेरा नाम, नसीब, सपनों का सौदागर जैसी फिल्में की है। शोले की बसंती तो वहीं ड्रीम गर्ल इन दोनों से हेमा मालिनी को आज भी पुकारा जाता है।
हेमा मालिनी की जीवनी
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/artist_670_hema-malini-photos-images-3184.jpg)
आर चक्रवर्ती उर्फ़ हेमा-मालिनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वर्तमान में हेमा मालिनी मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं। प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी बालीवुड की उन गिनी, चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। लगभग चार दशक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर केे लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
जब शूटिंग के बाद रिजेक्ट हुई थीं हेमा मालिनी
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/artist_670_hema-malini-photos-images-3198-1024x1024.jpg)
अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको भी इंडस्ट्री में रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था। जी हां.. और ये सब एक तमिल डायरेक्टर की वजह से हुआ था, जिसने फिल्म की चार दिन की शूटिंग के बाद एक्ट्रेस का नाम तक बदल दिया था और फिर उनका रिजेक्ट भी कर दिया था। ‘ड्रीम गर्ल’ ने बताया था कि ‘तमिल डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने मुझे एक फिल्म के लिए साइन किया था, जिसके दौरान उन्होंने मेरा नाम तक बदल दिया था और सुजाता रखा था, लेकिन फिर 4 दिन के बाद उन्होंने मुझे इस प्रोजेक्ट से निकाल दिया था। मैं फिल्म की चार दिन की शूटिंग कर चुकी थी। मुझे निकालने के बाद इस फिल्म में जयललिता को लिया गया था’।
जब शादी के लिए Hema-Dharmendra ने बदल लिया था धर्म
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/artist_670_hema-malini-photos-images-3179-1024x1024.jpg)
वहीं, हेमा और धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘तुम हंसी मैं जवां’ थी, जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद दोनों ने साथ में करीबन 40 फिल्मों हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘मां’, ‘तुम हसीन मैं जवां’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। दोनों के प्यार के चर्चों ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बताया जाता है कि एक बाद धर्मेंद्र ने शराब के नशे में हेमा और जितेंद्र की शादी में खूब हंगामा किया था। चार बच्चों के पिता होने के बावजूद हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने जब उनको तलाक देने से इंकार कर दिया था तब दोनों ने अपना धर्म बदलकर शादी की थी। हेमा का मुस्लिम नाम आयशा है।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231016_102617-1024x538.jpg)
उनकी दो बेटियां हैं। ईशा देओल और अहाना देओल। उनकी दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी हैं। सन्नी देओल और बॉबी देओल उनके दो सौतेले बेटे हैं। दोनों हैं फिल्म अभिनेता हैं।
हेमा मालिनी का शुरुआती करियर
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/artist_670_hema-malini-photos-images-3195-1024x1024.jpg)
हेमा-मालिनी को अपने शुरूआती करियर में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था, यहाँ तक की एक बार तमिल निर्देशक ने उन्हें अपनी फिल्म मे यह कहकर लेने से मना कर दिया था कि उनमे एक स्टार अपील नहीं है। हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा में कई सालों तक बेहद संघर्ष किया। साल 1968 में उन्होंने राजकपूर निर्देशित फिल्म सपनों के सौदागर में अभिनय किया। फिल्म तो बॉक्स-ऑफिस पर असफल साबित हुई लेकिन अभिनेत्री के रूप में हेमा मालिनी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231016_101148-1024x551.jpg)
हेमा मालिनी को पहली सफलता वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म (जॉनी मेरा नाम) से हासिल हुई। इसमें उनके साथ अभिनेता देवानंद मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में हेमा और देवानंद की जोड़ी को दर्शकों ने सिर आंखों पर लिया और फिल्म सुपरहिट रही। हेमा मालिनी को प्रारंभिक सफलता दिलाने में निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्मों का बड़ा योगदान रहा। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक रमेश की ही फिल्म (अंदाज) 1971 से मिला। इसे महज संयोग कहा जाएगा कि निर्देशक के रूप में रमेश सिप्पी की यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना की प्रेयसी की भूमिका निभाई जो उनकी मौत के बाद नितांत अकेली हो जाती है। अपने इस किरदार को हेमा मालिनी ने इतनी संजीदगी से निभाया कि दर्शक उस भूमिका को आज भी भूल नही पाए हैं।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/hema-malini-ka-dream-Girl-se-lekar-rajniti-tak-ka-safar.gif)
वर्ष 1972 में हेमा मालिनी को रमेश सिप्पी की ही फिल्म (सीता और गीता) में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म की सफलता के बाद वह शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचीं। उन्हें इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म सीता और गीता में जुड़वा बहनों की कहानी थी जिनमें एक बहन ग्रामीण परिवेश मे पली-बढ़ी है और डरी सहमी रहती है जबकि दूसरी तेज तर्रार युवती होती है। हेमा मालिनी के लिए यह किरदार काफी चुनौती भरा था लेकिन उन्होंने अपने सहज अभिनय से न सिर्फ इसे अमर बना दिया बल्कि भविष्य की पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए इसे उदाहरण के रूप में पेश किया।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231016_102358-1024x635.jpg)
बाद में इसी से प्रेरित होकर फिल्म चालबाज का निर्माण किया गया जिसमें दोहरी भूमिका वाली बहनों का किरदार श्रीदेवी ने निभाया। हेमा मालिनी सीता और गीता से फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचीं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के निर्माण के समय निर्देशक रमेश सिप्पी नायिका की भूमिका के लिए मुमताज का चयन करना चाहते थे लेकिन किसी कारण से वह यह फिल्म नहीं कर सकीं। बाद में हेमा मालिनी को इस फिल्म में काम करने का अवसर मिला।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/artist_670_hema-malini-photos-images-3193.jpg)
परदे पर हेमा मालिनी की जोड़ी धर्मेन्द्र के साथ खूब जमी। यह फिल्मी जोड़ी सबसे पहले फिल्म (सराफत) से चर्चा में आई। वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म (शोले) में धर्मेन्द्र ने वीरु और हेमामालिनी ने बसंती की भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया। हेमा और धमेन्द्र की यह जोड़ी इतनी अधिक पसंद की गई कि धर्मेन्द्र की रील लाइफ की (ड्रीम गर्ल) हेमा मालिनी उनके रीयल लाइफ की ड्रीम गर्ल बन गईं। बाद में इस जोड़ी ने चरस, आसपास, प्रतिज्ञा, रजिया सुल्तान, अली बाबा और चालीस चोर, बगावत, आतंक, द बर्निंग ट्रेन, और दोस्त आदि फिल्मों में एक साथ काम किया।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231016_102809.jpg)
वर्ष 1975 हेमा मालिनी के सिने कैरियर का अहम पड़ाव साबित हुआ। उस वर्ष उनकी संन्यासी, धर्मात्मा, खूशबू, और प्रतिज्ञा जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। उसी वर्ष हेमा मालिनी को अपने प्रिय निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म (शोले) में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में अपने अंदाज से हेमा मालिनी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फिल्म में हेमा मालिनी के संवाद उन दिनों दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए और आज भी सिने प्रेमी उन संवादों की चर्चा करते हैं।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231016_100901.jpg)
सत्तर के दशक में हेमा मालिनी पर आरोप लगने लगे कि वह केवल ग्लैमर वाले किरदार ही निभा सकती हैं लेकिन उन्होंने खुशबू 1975 किनारा 1977 और मीरा 1979 जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभाकर अपने आलोचकों का मुंह हमेशा के लिए बंद कर दिया। इस दौरान हेमा मालिनी के सौंदर्य और अभिनय का जलवा छाया हुआ था। इसी को देखते हुए निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें लेकर फिल्म ड्रीम गर्ल का निर्माण तक कर दिया।
पॉलिटिकल करियर
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/Hema-Malini-3-1024x768.jpg)
बॉलीवुड में एक दशक तक अपनी अदाओं का जादू चलाने के बाद एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी राजनीति की और कदम बढ़ा लिया। पिछले कई सालों से वो सफल राजनेता हैं। हेमा ने 2003 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद बनकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वह वर्तमान में उत्तरप्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद हैं।