लखनऊ – योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज है। नवरात्रि के मध्य में योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना तीव्र गति से बढ़ती जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात शिष्टाचार बताई जा रही हैं। वहीं, इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी जेपी नड्डा से मिल चुके हैं।
मन्त्रिमण्डल में फेरबदल की अटकलें हुई तेज
योगी सरकार के नवरात्र में मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच राज्य के भाजपा नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर किया है।
दारा सिंह चौहान बन सकते हैं मंत्री
घोसी उपचुनाव के बाद से ही यूपी कैबिनेट में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। दारा सिंह चौहान उपचुनाव में हारने के बाद से ही दिल्ली के नेताओं से लगातार से मिल रहे हैं। वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर खुले तौर पर मंत्री बनने की बात कह चुके हैं।