Mahadev App Onling Game Fraud : महादेव ऐप के जरिये भारत में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाने वाले सौरभ चंद्राकर की दुबई में आयोजित शादी पार्टी में शामिल होने वाले एक्टर रणबीर कपूर में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजकर 6 अक्टूबर (शुक्रवार) को छत्तीसगढ़ में अपने कार्यालय में बुलाया है।
कार्यक्रम के लिए पैसे लिए थे कलाकारों ने
आरोप है कि रणबीर और सनी लियोनी समेत दर्जनभर से बॉलीवुड एक्टर ने केवल निजी विमान से दुबई गए बल्कि परर्फोर्म भी किया और इसके बाद इसकी एवज में पैसे भी लिए।
अन्य कलाकारों की बढ़ सकती है मुश्किल
ED का आरोप है कि इन एक्टर्स ने हवाला के जरिये पैसे लिए। रणबीर कपूर को ED द्वारा तलब किए जाने के जाने के बाद कहा जा रहा है कि जांच के दायरे में सनी लियोनी समेत अन्य एक्टर्स में आएंगे। ऐसे में आगामी दिनों में सनी लियोनी समेत अन्य एक्टरों को भी ED तलब कर सकता है।
यह है पूरा मामला
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231005_150153.jpg)
दरअसल, इसी साल फरवरी महीने में शादी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के शादी समारोह रणबीर कपूर, भारती सिंह और सनी लियोनी समेत अन्य बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देते नजर आए। यह शादी समारोह दुबई में आयोजित किया गया था।
ईडी के सूत्रों के अनुसार सौरभ चंद्राकर ने बड़ी संख्या में बॉलीवुड कलाकरो को बुलाया था और इसके लिए निजी विमान का इंतजाम भी किया गया था। दुबई में आयोजित इस शादी समारोह में संगीतकार और गायक विशाल डडलानी, नुसरत भरूच, कृति खरबंदा, टाइगर श्राफ और आतिफ असलम भी पहुंचे थे, कई और बड़े नाम भी शामिल है। कहा जा रहा है कि ईडी एक-एक कर सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
लगाया 5000 करोड़ से अधिक का चूना
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231005_150810.jpg)
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाले सौरभ चंद्राकर की प्रवर्तन निदेशालय को तलाश है। कहा जा रहा है कि वह दुबई में बैठकर अपने साथी और महादेव ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल के साथ ऑनलाइन सट्टे का धंधा चला रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, वह भारत को अब तक 5000 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा चुका है।