भारतीय टीम को इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से भिड़ना है। दोनों टीमें 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भले ही कार्यक्रम को पहले ही अंतिम रूप दे दिया हो और पिछले महीने सार्वजनिक कर दिया हो, लेकिन इस साल टूर्नामेंट के सबसे प्रतिष्ठित मुकाबले में से एक की तारीख में बदलाव की संभावना है।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदली जा सकती है। दरअसल, जिस दिन दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला होने वाला है वह नवरात्रि का पहला दिन है। गुजरात में रात भर गरबा नृत्य के साथ इसे मनाया जाता है। एजेंसियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई को किसी अन्य तारीख पर मैच कराने की सलाह दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यह मैच निर्धारित शेड्यूल से एक दिन पहले 14 अक्तूबर को हो सकता है।
नवरात्रि की वजह से शहर में बहुत भीड़ रहेगी
BCCI के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हम दूसरे ऑप्शन (वेन्यू के) तलाश रहे हैं, जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान का हाई प्रोफाइल मैच नवरात्रि पर है। मैच के लिए हजारों फैंस अहमदाबाद ट्रैवल करेंगे। इस दिन नवरात्रि की वजह से भी शहर में बहुत भीड़ रहेगी।’