Telangana : DA Hike October 2023 : आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने के साथ ही संपूर्ण भारत में त्योहारी सीजन का आगाज होने जा रहा है। इसके बाद आगामी दिसंबर तक देशभर में दिवाली समेत कई त्योहार मनाए जाएंगे। वहीं, त्योहारी सीजन में एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारी (जिसमें ब़ड़ी संख्या में पेंशनर्स भी शामिल हैं) महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच तेलंगाना में सत्तासीन भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने सड़क परिवहन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान कर दिया है। इस बाबत तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनर के अनुसार, निगम के कर्मचारियों को 4.8 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
जुलाई से मिलेगा DA
संबंधित अधिकारी के मुताबिक, निगम के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 4.8 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई से ही दिया जाएगा और तीन महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा। बढ़ती महंगाई के बीच महंगाई भत्ते को एक राहत के तौर पर माना जा रहा है। इसको लेकर सड़क परिवहन कर्मचारियों के संगठन ने खुशी जताई है।
बकाया डीए के भुगतान की मांग
उधर, सड़क परिवहन निगम के यूनियन नेताओं का यह भी कहना है कि कुल 173 महीने का महंगाई भत्ता बकाया है और जिसका भुगतान भी समय पर होना चाहिए। इससे पहले संबंधित अधिकारियों की ओर से दावा किया गया है कि वर्ष 2019 से अब तक 9 किश्तों में डीए दिया गया है। वीसी सज्जनर ने कहा कि बेशक कर्मचारी जी तोड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें इसका प्रतिफल मिलना ही चाहिए।
अक्टूबर की सैलरी में जुड़ेगा डीए
वीसी सज्जनर ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि घोषणा के बाद सड़क परिवहन के कर्मचारियों को डीए का भुगतान अक्टूबर महीने की सैलरी से किया जाएगा। वहीं पिछले तीन महीने का डीए का पैसा एयियर के रूप में देने का प्रावधान किया गया है। इस तरह जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का पैसा एरियर के रूप में बैंक खाते में आएगा।