नई दिल्ली – Cricket World Cup : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। 48 दिनों तक देश के 10 शहरों में फाइनल मुकाबले को मिलाकर 48 मैच खेले जाएंगे। किसी ना किसी ग्राउंड पर चौकों और छक्कों की बरसात होगी। वहीं इंडियन इकोनॉमी पैसों से सराबोर हो जाएगी। जी हां, ये कोई कहानी या सपना नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि गुरुवार से शुरू हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से भारत की इकोनॉमी को 2.4 अरब डॉलर यानी 20 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा।
देश में फेस्टिवल का माहौल
अर्थशास्त्रियों के अनुसार, यह आयोजन, जो 2011 के बाद पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। खास बात तो ये है कि वर्ल्ड कप का आयोजन ऐसे में समय पर हो रहा है, जब देश में फेस्टिवल का माहौल है। जिसकी वजह से रिटेल सेक्टर को फायदा होगा। साथ ही लोगों की ओर ज्यादा खरीदारी की संभावना है। अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि टूर्नामेंट के लिए टेलीविजन और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म दोनों सहित कुल भारतीय दर्शकों की संख्या 2019 में देखे गए 552 मिलियन से कहीं ज्यादा होगी। दर्शकों की संख्या टीवी राइट्स और स्पांसर्स रेवेन्यू में 105 बिलियन से 120 बिलियन रुपये जेनरेट कर सकती है।
बढ़ सकती है देश में महंगाई
बैंक ऑफ बड़ौदा के अर्थशास्त्री ने यह भी भविष्यवाणी की कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप भी महंगाई का कारण भी बन सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस अवधि के दौरान एयरलाइन टिकट और होटल किराये में वृद्धि हुई है, और 10 मेजबान शहरों में इनफॉर्मल सेक्टर में सर्विस चार्ज में इजाफा देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर अक्टूबर और नवंबर में महंगाई 0.15 फीसदी से 0.25 फीसदी के बीच बढ़ सकती है। अर्थशास्त्रियों ने कहा कि बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट टिकटों की बिक्री, होटल, रेस्तरां और फूड डिस्ट्रीब्यूशन पर जीएसटी पर बढ़े हुए टैक्स कलेक्शन के माध्यम से सरकारी खजाने को भी सपोर्ट करेगा, जिससे देश को अतिरिक्त कमाई होगी।
जीएसटी से सरकार को होगी कमाई
क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच गुरुवार (5 अक्टूबर) को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मेजबान भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर (रविवार) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगा। इस साल यह आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। पिछली बार भारत ने 2011 में 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी की थी और वे जीते थे। पिछले तीन वर्ल्ड कप विनर मेजबान ही रहे हैं।