नई दिल्ली – International Gangster Goldy Brar: भारत से फरार होकर कई सालों से कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बृहस्पतिवार सुबह से ही राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में पुलिस गोल्डी बराड़ के करीबियों के घरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
44 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ के कुछ करीबियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इससे बदमाशों में हड़कंप की स्थिति है।
करीबियों पर शिकंजा कसेगी पंजाब पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा में छिपा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ वहीं से अपना गैंग चला रहा है। पंजाब में ही उसके करीबी सैकड़ों गुर्गे हैं, जो उसके आदेश पर हत्या जैसी घटना को भी अंजाम दे देते हैं। आरोप है कि उसके कहने पर ही फेमस गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी, जब वह घर से बाहर थे। 29 मई, 2022 को हुई इस हत्या में गोल्डी बराड़ को पंजाब पुलिस को तलाश है।
लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है गोल्डी
फिलहाल कनाडा में रहकर भारत में गैंग चलाने वाला गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। उसका 1994 में जन्म हुआ और उसकी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के ही एक स्कूल में हुई था। माता-पिता ने उसका नाम सतविंदर सिंह रखा, लेकिन बदमाश बनने के बाद वह गोल्डी बराड़ हो गया।
सतविंदर सिंह से बना गोल्डी बराड़
पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ है। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ वर्ष 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वहां पढ़ाई भूल वह गैंगस्टर बन गया।
पुलिसवाले का बेटा बना गैंगस्टर
गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कानून की हिफाजत करने वाले का बेटा कानून तोड़ने वाला गैंगस्टर बनेगा। वह तो बेटे को भी पढ़ा लिखा कर काबिल बनना चाहते थे। इसके उलट सतविंदर उर्फ गोल्डी ने तो अपनी अलग ही राह चुन ली थी और वह इंटरनेशनल गैंगस्टर बन गया।
भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बना अपराधी
उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की पंजाब में हत्या कर दी गई, जिसका बदला लेने के लिए गोल्डी ने अपराध का रास्ता चुना. इसके बाद वह जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया। गैंगस्टर से मिलकर गोल्डी ने अपने भाई के कत्ल के आरोपी कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या करवा दी। इसके बाद अपराध की दुनिया में उतर गया।
डेढ़ करोड़ का रखा है इनाम
सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा के टॉप 25 वांछित अपराधियों में शामिल है। बताया जा रहा है कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने गोल्डी को अपराधियों में 15वें नंबर पर रखा है। उसके ऊपर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम भी घोषित है।