नई दिल्ली – World Cup : भारत इस साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। 5 अक्टूबर से इसका आगाज होने जा रहा है। यह पहली बार है जब भारत अकेले वर्ल्ड कप ऑर्गनाइज कर रहा है। इसका असर यहां कई सेक्टर और कंपनियों के बिजनेस पर पड़ने वाला है। इसमें होटल, एयरलाइंस, रेस्टोरेंट और ट्रैवल कंपनी शुमार है, और इनके इंवेस्टर्स की ताबड़तोड़ इनकम हो सकती है।
वर्ल्ड कप के दौरान होटल, रेस्टोरेंट, ट्रैवल से लेकर एयरलाइंस कंपनियों के प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ेगी। इसमें कई कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं जिनके इंवेस्टर्स को वर्ल्ड कप के दौरान कंपनियों को होने वाले फायदे की बदौलत अच्छा खासा फायदा मिल सकता है।
इन सेक्टर्स को होगा ज्यादा फायदा
वर्ल्ड कप के दौरान क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सेगमेंट में अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल सकती है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह का कहना है कि होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर इस समय बुलिश है। साथ ही ट्रैवलिंग बढ़ने की वजह से एयरलाइंस इंडस्ट्री को भी अच्छा खासा फायदा मिल सकता है। इन सभी सेगमेंट में जी20 समिट और उसके बाद लगातार होने वाले इंवेंट से ग्रोथ की उम्मीद है।
गौरांग का कहना है कि फेस्टिव सीजन के साथ-साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप और उसके बाद शादियों का सीजन शुरू होने से इन सभी सेक्टर को लंबे समय तक फायदा होने वाला है। इसलिए इन कंपनियों के शेयर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
इन कंपनियों के स्टॉक दिखाएंगे कमाल
अगर हम इन सेक्टर की कंपनियों को देखें तो ‘ताज’ ब्रांड के होटल चलाने वाली कंपनी इंडियन होटल्स, लेमन ट्री होटल्स को काफी फायदा होगा। इसके अलावा क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सेगमेंट में वेस्टलाइफ फूड वर्ल्ड, जुबिलेंट फूडवर्क्स, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया इत्यादि के शेयर पर नजर रखी जा सकती है। वहीं पेप्सी की बॉटलिंग करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेस का शेयर भी कमाल दिखा सकता है।
ट्रैवल सेगमेंट में इंडिगो और आईआरसीटीसी के शेयर पर नजर रखें रहें। ट्रैवल बढ़ने से चालू तिमाही में इन दोनों कंपनी का रिवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा आप इलेक्ट्रिक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयर्स पर भी फोकस कर सकते हैं।