नई दिल्ली – Asian Games 2023 : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन की शुरुआत भारतीय एथलीट्स से हुई। पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक फाइनल में संदीप कुमार और विकास सिंह से खेलों में भारत के दिन की शुरुआत हुई। दिन का पहल पदक सिल्वर मेडल रहा जो ईशा, दिव्या और पलक की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग) (Silver Medal in Shooting) में जीता।
शूटिंग में आया एक और गोल्ड
भारत के लिए शूटिंग में एक और स्वर्ण पदक आ गया है। ऐश्वर्या, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी (शूटिंग) में गोल्ड मेडल (Gold Medal in Shooting) पर कब्जा किया। एशियाड के इस सीजन में अब तक निशानेबाजी का ये 15वां पदक है। इसी के साथ भारत ने दोहा एशियाड में अपने शुरुआती सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजी 14 पदकों को पीछे छोड़ दिया है। दोहा में 3 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते थे। वहीं निशानेबाजी में 5 गोल्ड के साथ इसे आंकड़े को पहले ही पार कर चुके हैं।
भारत ने अब तक जीते 27 मेडल
1. 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2. मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3. मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4. मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5. वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6. 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7. मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8. मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9. मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10. मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11. महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12. सेलिंग डिंगी – ILCA4 इवेंट: सिल्वर
13. इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य
14. घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट में: गोल्ड
15. 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा: सिल्वर मेडल
16. 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा: गोल्ड
17. 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
18. 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज
19: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: सेलिंग (ILCA7): ILCA7
21: 25 मीटर पिस्टल शूटिंग (महिला वर्ग): सिल्वर
22: शूटिंग (स्कीट): सिल्वर
23. 60 किग्रार: सांडा कैटगरी: सिल्वर
24: 10 मीटर एयर पिस्टल : गोल्ड
25: घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट: ब्रॉन्ज
26: 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग: सिल्वर
27: 50 मीटर राइफल 3पी शूटिंग: गोल्ड