चेन्नई – Cyber Fraud : पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) के लोकसभा सदस्य दयानिधि मारन के बैंक खाते से ऑनलाइन जालसाजों ने 99,999 रुपए उड़ा लिए है। दयानिधि मारन ने मंगलवार को ग्रेटर चेन्नई पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मारन ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें 08 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसके बाद उनके बैंक खाते से 99,999 रुपए डेबिट हो गए। साइबर फ्रॉड के इस केस से हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। साइबर अपराधों को लेकर सतर्कता भले बढ़ गई है लेकिन साइबर स्कैम करने वाले और नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सांसद दयानिधि मारन ने पुलिस शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी को तीन अलग-अलग नम्बर से कॉल आया। इसके बाद उनकी पत्नी को कुछ समय बाद दो अलग-अलग नम्बरों से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने सांसद की पत्नी प्रिया मारन (Priya Maran) को ओटीपी शेयर करने के लिए कहा, हालांकि उन्होंने ऐसा किया नहीं। तीसरे कॉल के कट होने के कुछ ही देर बाद उनके पास मैसेज आया कि उनके सेविंग अकाउंट से 99,999 रुपए कट गए हैं। यह राशि एक ही ट्रांजैक्शन में डेबिट हुई। दयानिधि मारन ने बताया कि उनका एक प्राइवेट बैंक खाते में अपनी पत्नी के साथ एक जॉइंट अकाउंट है लेकिन उनकी पत्नी का नम्बर उस अकाउंट से लिंक नहीं है। पुलिस सांसद दयानिधि मारन के मामले की जांच कर रही है।
एक ‘हैलो’ लोगों को मिनटों में बना देता है कंगाल
जामताड़ा स्टाइल (Jamtara style) में डीएमके सांसद दयानिधि मारन साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने न किसी के साथ अपना ओटीपी शेयर किया था न ही किसी लिंक पर क्लिक किया था। इसके बावजूद वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। जामताड़ा, झारखंड (Jharkhand) राज्य का एक जिला है. यहां बड़ी संख्या में सांप पाए जाते हैं। इन सांपों की वजह से ही इस जिले का नाम जामताड़ा पड़ा। जामताड़ा, जामा और ताड़ शब्द से बना है।
दरअसल, संथाली भाषा में जामा का मतलब होता है सांप और ताड़ का मलतब होता है आवास, यानी सांपों का घर। जामताड़ा को बॉक्साइट (bauxite) की खदानों के लिए भी जाना जाता है। इन सबके अलावा अब इस जिले को ‘ठगी में लिप्त’ जगह के तौर पर भी जाना जाने लगा है। कहते हैं कि अब ये जिला एक ऐसी जगह बन गया है, जहां का एक फोन कॉल लोगों को कंगाल बना देता है।