नई दिल्ली – World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी चाल चली है। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी रहे अजय जडेजा को अपना मेंटोर नियुक्त किया है। 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को मेंटॉर बनाए जाने की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की है। अफगानिस्तान की टीम भारत में कप्तान हशमतुल्ला की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट में लिखा ‘ACB ने पूर्व भारतीय कप्तान और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजय जड़ेजा को ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगान टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किया है।’ जडेजा को क्रिकेट का अपान अनुभव है। उनके से अफगानिस्तान टीम को फायदा होगा।
मेंटोर की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब अजय जडेजा अफगानिस्तान टीम के साथ अनुभव शेयर करेंगे और खिलाड़ियों को गाइड करेंगे अफगानिस्तान ने साल 2015 में पहला विश्व कप खेला था। यह उसका तीसरा विश्व कप है
कौन हैं अजय जडेजा
अजय जडेजा भारतीय टीम के अहम सदस्य रह चुके हैं. वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते थे। वह टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेल चुके हैं। उनके पास वनडे फॉर्मेट का लंबा अनुभव है। 13 वनडे मुकाबलों में वह टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2000 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के शुरुआती 5 मैच
7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में पहला मैच
11 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा मैच
15 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में तीसरा मैच
18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में चौथा मैच
23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ एम चितंबरम स्टेडियम में पांचवा मैच