लखनऊ – जानेमाने सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे में हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद सोमवार को रजनीकांत ने निर्दलीय विधायक राजा भैया से मुलाकात की, कुंडा से विधायक राजा भैया ने रजनीकांत से मुलाकात की कुछ तस्वीरें एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की हैं।
रजनीकांत से मुलाकात के बात राजा भैया ने ट्विटर पर उनके साथ ली गई एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “रामायण में “थलाइवा” रजनीकांत का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं, लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट कर स्वागत किया।